Hindi, asked by sandip4989, 11 months ago

आंखें हैं, पर देख नहीं सकती, पैर हैं, पर चल नहीं सकती, मुंह है, पर बोल नहीं सकती। बताओ, मैं कौन हूं? 


KRPS500: Statue

Answers

Answered by gursimran5542
6

Answer:

Painting ..........

.......


sandip4989: It may be right or wrong
gursimran5542: :)
Answered by franktheruler
3

आंखें हैं, पर देख नहीं सकती, पैर हैं, पर चल नहीं सकती, मुंह है, पर बोल नहीं सकती। बताओ, मैं कौन हूं -

गुड़िया

  • गुड़िया बच्चो के खेलने का खिलौना होती है। गुड़िया बहुत सुंदर दिखती है, उसे अपनी पसंद के रंग बिरंगे कपड़े पहनाए जाते है।
  • गुड़िया की आंखे होती है पर वह नहीं देख सकती क्योंकि उसकी आंखे वास्तविक नहीं होती।
  • उसी प्रकार गुड़िया के पैर होने पर भी चल नहीं सकती क्योंकि वे पैर नकली होते है।
  • गुड़िया को मुंह होने पर नहीं बोल नहीं सकती क्योंकि उसमे प्राण नहीं होते, वह एक निर्जीव वस्तु है।
  • निर्जीव वस्तुएं सांस नहीं लेती, वे एक स्थान से दूसरे स्थान स्वयं नहीं जा पाती। उनमें वृद्धि नहीं होती।
Similar questions