आफुले जानेको सुनेको वा देखको कुनै कलाका बारेमा एक सय शब्दमा नघटाई वर्णन गर।
Answers
असफलता एक चुनौती है उसे स्वीकार करो, कहां खामियां रह गईं इस पर विचार करो, मेहनत और लगन से आगे बढ़ो। आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सफलता का यह मंत्र मेरे टीचर का है, जिसका मैंने कठिन समय में हमेशा अनुसरण किया। मेरे सामने भी कई विपरीत परिस्थितियां बनीं, लेकिन इनके अनुसरण से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। यह मंत्र ही मेरी सफलता का रहस्य भी है। इसलिए जब भी लगे कि आपके सामने चुनौतियां आ रही हैं, तो आंखें बंद करना और इस मंत्र का स्मरण करना। आप में चुनौतियों से जूझने की ताकत आएगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह बात थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कही। वह शनिवार को सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को मोटिवेट कर रहे थे। इस दौरान उनकी प|ी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मधुलिका सिंह, एसकेवी की प्रिंसिपल निशि मिश्रा मौजूद रहीं।
इंटरेक्शन के दौरान छात्राओं ने जनरल बिपिन रावत से कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने हंसकर जवाब दिया।