Aaj ka vidhyarthi par nibandh in Hindi
Answers

आज का विद्यार्थी
आज का विद्यार्थी मेरे विचार
आज के युग में सब बदल गया है, जब शिक्षा के तरीके बदल गये है तो दिखने वाली बात है, आज का विद्यार्थी भी बदलेगा ही | आज कल शिक्षा नहीं एक व्यापार हो गया है | बच्चें स्कूल नहीं जाते भाग जाते और मोबाइल फ़ोन साथ ले के जाते है ये है आज के विद्यार्थी| अनुशासन तो भूल ही गए है और शिक्षकों की इज्ज़त करना भूल गए है|
प्राचीनकाल में विद्यार्थी सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते| आज के विद्यार्थियों में फैशनेबल दिखाने की इच्छा तीव्र होती है। आजकल विद्यार्थी जिस तरह के कपड़े दूसरों को पहने हुए देखते हैं वैसे ही कपड़ों की मांग वे अपने माता -पिता से करते हैं। आज का विद्यार्थी फैशनपरस्ती के पीछे भागते हैं वो अपनी शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे विद्यार्थी अपने माता-पिता के सपनों को तोड़ देते हैं।