Hindi, asked by stranger1, 1 year ago

aaj ke yuva sansar paragraph writing in hindi

Answers

Answered by ayansayad441gmailcom
114
युवा संसार सबसे निराला और अलग है। इनकी नई सोच ने ही बदलाव को मार्ग दिया है।  आज का युवा देश तथा संसार की रीढ़ है। ये हैं, तो देश तथा संसार है। इनके शरीर के कण-कण में ऊर्जा, स्फूर्ति, कुछ कर गुजरने की क्षमता, अतुलनीय बल विद्यमान है। इन्हीं के जोश ने सागर में पुल खड़ा कर दिया है। पहाड़ों का सीना चीरा है। अंतरिक्ष में पहुँचकर अपनी क्षमताओं का परिचय करवाया है। अपनी धुन में जीने वाले और कुछ कर गुजरने का जस्बा रखने वाले युवा और उनका संसार सबसे निराला है।
Answered by Anonymous
66

मनुज-समाज की यात्रा, क्षितिज की यात्रा से कम नहीं होती; जो कभी समाप्त नहीं होती । प्रत्येक आनेवाली पीढ़ी, अतीत और वर्तमान की कड़ी होती है , अगर हम इस बात को मान लें, तो युवावर्ग की भाषा को समझना आसान हो जायगा ; अन्यथा यह विकट है । आज के युवावर्ग ,अपनी विरासत से विचार –दर्शन बहुत कम ही पाते हैं, कारण माँ-बाप, दोनों का कामकाजी होना और एकल परिवार का होना । दोनों ही कारण ,बच्चों को एकांकी और चिड़चिड़ा बना दे रहा है । आखिर विचार-दर्शन उन्हें कौन करायेगा, जिसके बिना आज का युवावर्ग चौराहे पर खड़ा है,वे जायें तो किधर जायें । अपनी जीवन-गति का निर्माण करें, तो किस प्रकार करें ; कौन बतायेगा । ऐसे में तिराहों पर युवावर्ग का स्तम्भित होना स्वाभाविक है, लेकिन इस भटकाव को हम स्वाभाविक नहीं कह सकते ।
Similar questions