Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

'आज भारत की खेती में विकास हो रहा है' । इस पर अपने विचार लिखिए ।

स्वमत in hindi for std 8

Attachments:

Answers

Answered by mchatterjee
13

हम जिस सुंदर देश में रहते हैं उस देश का नाम है भारत। भारत एक ऐसा देश है जो विविध संस्कृतियों और परंपरा को साथ लिए चलता है। यहां पर विकास कृषि क्षेत्र से ज्यादा होता है। मगर विगत १०-२० सालों से किसान ठीक तरह से कामकाज नहीं कर पा रहे थे। ब्रिटिश शासन काल से किसानों पर जो ऋण का बोझ चढ़ा था उस ऋण के बोझ से आज भी कुछ कृषक परिवार मुक्ति नहीं पा सके हैं। किसानों की यह स्थिति सरकार चाहे तो ठीक कर सकते हैं। हम किसी और के किए की सजा किसी और को नहीं दे सकते हैं।


पिछले एक दो साल में किसानों की स्थिति कुछ हद तक सुधरी है। आज कुछ क्षेत्रों में किसान बिना किसी चिंता के आसानी से खेती बारी कर रहे हैं।


यह एक बहुत अच्छी बात है।


pravin5132: thanks bro
Anonymous: welcome
Answered by ferozpurwale
3

Answer:

हम जिस सुंदर देश में रहते हैं उस देश का नाम है भारत। भारत एक ऐसा देश है जो विविध संस्कृतियों और परंपरा को साथ लिए चलता है। यहां पर विकास कृषि क्षेत्र से ज्यादा होता है। मगर विगत १०-२० सालों से किसान ठीक तरह से कामकाज नहीं कर पा रहे थे। ब्रिटिश शासन काल से किसानों पर जो ऋण का बोझ चढ़ा था उस ऋण के बोझ से आज भी कुछ कृषक परिवार मुक्ति नहीं पा सके हैं। किसानों की यह स्थिति सरकार चाहे तो ठीक कर सकते हैं। हम किसी और के किए की सजा किसी और को नहीं दे सकते हैं।

पिछले एक दो साल में किसानों की स्थिति कुछ हद तक सुधरी है। आज कुछ क्षेत्रों में किसान बिना किसी चिंता के आसानी से खेती बारी कर रहे हैं।

यह एक बहुत अच्छी बात है।

Similar questions