Hindi, asked by zubairahmed70, 1 year ago

आज कल के समाचार पत्रों में छपी खबरोंं को देखकर वर्तमान समाज का कैसा रूप दिखाई देता है ?

Answers

Answered by kairakhan
1
आज कल के समाचार पत्रों में छपी खबरों को देखकर वर्तमान समझ कर बड़ा ही भयानक नजर आता है आने वाले कल में यह रूप और भी विशाल हो जाएगा और लोग इसे अत्यंत मृत हो जाएंगे खास करके हमारे देश की महिलाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा क्योंकि आज के दिन में हमारे देश की महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है एवं अनेक तरह की चोरी डकैती एवं अन्य तरह के अत्यंत बुरे काम हो रहे हैं जिसके कारण हमारे देश को भी इससे सबसे बड़ी हानि पहुंच रही है इससे हमारे देश का सम्मान कम हो रहा है आज कल के समाचार पत्रों में खबरों को देखकर लोग चौक से जाते हैं कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है क्या???? लेकिन यह सत्य है जो खबर अखबार में छपी जा रही है वह हो रहा है देश के लोग ही गलत कर रहे हैं और कुछ लोग इसे सुधारने का भी प्रयत्न कर रहे हैं


जैसे कि हमारे देश के मंत्री गण को आप देख लीजिए वह गलत भी है और कभी कबार सही भी होते हैं और गलत होकर हम देश के जनता ओं को अत्यंत परेशान करते हैं हर चीज में पैसों का मोलभाव कर लेते हैं देश को तो जैसे उन्होंने खरीद रखा है इस प्रकार इस चीज को मोलभाव कर रहे हैं और हमारी भोली भाली जनता बेवकूफ बनती चली जा रही है कुछ लोग इसे सुधारने का प्रयत्न कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनका 100 मैं 1% ही सुधार लाभ पा रहे हैं वरना सब बेकार ही हो रहा है आज कल के समाचार पत्र से हमला कर सकते हैं आज कल के दिन दुनिया में सभी को अपने ऊपर विश्वास करके ही चलना होगा कदाचित भी वह किसी और के ऊपर विश्वास ना करें ना ही उनके साथ नहीं आए जाए जिन्हें आप ना भी जानते हो क्योंकि ऐसा करने से हो सकता हो कि आपको जान माल की हानि हो सकती है धन्यवाद
Similar questions