Hindi, asked by mohitsinghsaini1907, 8 months ago

आज लोग पानी का इंतजाम किस-किस तरह से करते हैं। चित्र (पृष्ठ 57) को देखकर चर्चा करो।
• तुम्हारे यहाँ जिस तरह पानी आता है उस पर (४) निशान लगाओ। अगर किसी अलग तरीके से आता है तो अलग से कॉपी में लिखो?

Answers

Answered by shishir303
0

आज लोग पानी का इंतजाम किस-किस तरह से करते हैं। चित्र (पृष्ठ 57) को देखकर चर्चा करो।

▬ आज पानी का प्रबंध कराने के लिए अत्याधुनिक साधन उपलब्ध हो गए हैं। गांव में अब लोग कुओं की जगह हैंडपंप जिसे चापाकल भी कहा जाता है, उसके द्वारा पानी प्राप्त करते हैं। गांव या शहरों में लोग समरसीवर या टिल्लू पंप द्वारा भी पानी निकालते हैं।

आज के समय में पानी प्राप्त करने का समय वैध और प्रचलित साधन किसी भी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन के अन्तर्गत जलबोर्ड द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से जल-आपूर्ति है।

तुम्हारे यहाँ जिस तरह पानी आता है उस पर (४) निशान लगाओ। अगर किसी अलग तरीके से आता है तो अलग से कॉपी में लिखो?

▬ हमारे यहाँ हमारे क्षेत्र के जल बोर्ड द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से जल की आपूर्ति द्वारा पानी आता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

क्या तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब, कुँआ या बावड़ी बनी है? उसे देखने जाओ और पता भी करो।  

• यह कितना पुराना है? किसने बनवाया होगा?  

• इसके आस-पास किस तरह की इमारत बनी है?  

• पानी साफ़ है या नहीं? क्या इसकी सफ़ाई होती है?  

• यहाँ से कौन-कौन पानी भरते हैं?  

• क्या कभी यहाँ कोई त्योहार मनाया जाता है?  

• पानी कहीं सूख तो नहीं गया?  

https://brainly.in/question/16029063  

पुनीता के मोहल्ले में दो पुराने कुँए हैं। उसकी दादी बताती हैं कि लगभग 15-20 साल पहले तक उनमें पानी था। क्या कुँए सूखने की कुछ वजह ये हो सकती हैं? चर्चा करो-

• कई जगह मोटर लगाकर जमीन का पानी निकाला जा रहा है।

• तालाब जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा होता था, अब नहीं रहे।

• पेड़ों के आस-पास और पार्क में भी जमीन को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है।

• क्या तुम कोई और वजह भी सुझा सकते हो?

https://brainly.in/question/16029068

Similar questions