• अगर पौधे चलते तो क्या होता? चित्र बनाओ।
Answers
◉ अगर पौधे चलते तो क्या होता? चित्र बनाओ।
▬ अगर पौधे चलते होते तो बड़ा मजा आता। हर जगह पौधे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। किसी एक जगह अगर बहुत सारे पौधे लगे होते और कहीं पर कम पौधे होते तो ज्यादा वाली जगह से पौधे चलकर कम वाली जगह पर आ जाते। कहीं पर हरियाली ज्यादा होती और कहीं पर कम होती तो पौधे चलकर कम हरियाली वाली जगह पर आ जाते और इस तरह संसार में हरियाली का समान वितरण हो जाता।
चित्र बनाना एक रचनात्मक कार्य है। विद्यार्थी अपनी कल्पनाशीलता का उपयोग करते हुए चित्र बनाएं। अधिक सहायता के लिए इंटरनेट पर पौधे का चित्र देख कर उसके दो पैर और दो हाथ बना दें। इस तरह चलते हुए पौधे का चित्र बनाएं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बीज, बीज, बीज”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज्यादा दिन लगे?
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?
• कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा?
• अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?
• पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?
https://brainly.in/question/16028904
• बीज के अंदर क्या होता है?
• छोटे से बीज से इतना बड़ा पौधा कैसे बनता है?
https://brainly.in/question/16029054