Hindi, asked by abhivk380, 1 year ago

' आकाश से पतित ' का विग्रह करके समास का नाम

Answers

Answered by shishir303
0

‘आकाश से पतित’ का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

आकाश से पतित ⦂ आकाश पतित

समास का भेद ⦂ तत्पुरुष समास (अपादान तत्पुरुष)

व्याख्या ⦂

✎...  ‘अपादान तत्पुरुष समास’ मे अपादान कारक की विभक्ति ‘से’ के माध्यम से अलग होने के भाव का बोध होता है।‘तत्पुरुष समास’ में उत्तर पद यानि द्वितीय पद प्रधान होता है। प्रथम पद गौण हो जाता है और द्वितीय पद की प्रधानता होती है। समासीकरण करते समय बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।

समास के छः भेद होते हैं...

⑴ अव्ययीभाव समास

⑵ तत्पुरुष समास

⑶ कर्मधारण्य समास

⑷ द्विगु समास

⑸ द्वंद्व समास

⑹ बहुव्रीहि समास

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions