आकृति 6.33 में,PQ और RS दो दर्पण हैं जो एक दूसरे के समांतर रखे गए हैं। एक आपतन किरण (incident ray) AB, दर्पण PQ से B पर टकराती है और परावर्तित किरण (reflectedray) पथ BC पर चलकर दर्पण RS से C पर टकराती है तथा पुन:CD के अनुदिश परावर्तित हो जाती है। सिद्ध कीजिए कि
है।
Attachments:

Answers
Answered by
11
हल :
रचना :
BE⊥PQ तथा CF⊥RS खींचिए।
∴ BE || CF
तथा ∠a = ∠b ………(i) , ∠x = ∠y ……….(ii)
(∵ आपतित कोण = परावर्तित कोण)
∠b = ∠x ……(iii)
[एकांतर अंतः कोण]
2∠b = 2∠x
∠b + ∠b = ∠x + ∠x
∠a + ∠b = ∠x + ∠y
[समी (i) तथा (ii) से]
∠ABC = ∠BCD
अतः , AB || CD
[एकांतर अंतः कोणों की अभिगृहीत]
इति सिद्धम ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आकृति 6.31में, यदि ,
और
है, तो
ज्ञात कीजिए। [संकेत : बिंदु R से होकर ST के समांतर एक रेखा खींचिए ]
https://brainly.in/question/10290847
आकृति 6.32 में, यदि ,
और
है, तो x और y ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10291310
Attachments:

Similar questions