Math, asked by maahira17, 11 months ago

आकृति 6.33 में,PQ और RS दो दर्पण हैं जो एक दूसरे के समांतर रखे गए हैं। एक आपतन किरण (incident ray) AB, दर्पण PQ से B पर टकराती है और परावर्तित किरण (reflectedray) पथ BC पर चलकर दर्पण RS से C पर टकराती है तथा पुन:CD के अनुदिश परावर्तित हो जाती है। सिद्ध कीजिए कि AB  \parallel CD है।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
11

हल :  

रचना :  

BE⊥PQ तथा  CF⊥RS खींचिए।

∴ BE || CF

 

तथा ∠a = ∠b ………(i)  , ∠x = ∠y  ……….(ii)

(∵ आपतित कोण = परावर्तित कोण)

∠b = ∠x     ……(iii)      

[एकांतर अंतः कोण]

2∠b = 2∠x

∠b + ∠b = ∠x + ∠x

∠a + ∠b = ∠x + ∠y

[समी (i) तथा (ii) से]

∠ABC = ∠BCD

अतः , AB || CD

[एकांतर अंतः कोणों की अभिगृहीत]

इति सिद्धम ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आकृति 6.31में, यदि PQ \parallel ST , \angle PQR = 110\textdegree और \angle RST = 130\textdegree है, तो \angle QRS ज्ञात कीजिए। [संकेत : बिंदु R से होकर ST के समांतर एक रेखा खींचिए ]

https://brainly.in/question/10290847

 

 आकृति 6.32 में, यदि AB \parallel CD , \angle APQ = 50\textdegree और \angle PRD = 127\textdegree है, तो x और y ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10291310

Attachments:
Similar questions