आकृति 6.56 में PS कोण QPR का समद्विभाजक है। सिद्ध कीजिए कि है।
Answers
दी गई आकृति में, रेखा PS के समानांतर एक दूसरी रेखा RT खींचा गया तथा QP को QT तक बढ़ाया गया।
दिया गया है, PS कोण QPR का समद्विभाजक है, अत: ∠QPS=∠SPR --------- (i)
चूँकि PS || TR
अत: ∠SPR=∠PRT -------- (ii)
(अंत: कोणों के युग्म समान होते हैं )
तथा, ∠QPS=∠QTR --------- (iii)
(संगत कोणों के युग्म हैं, जो कि बराबर होते हैं।)
स्पष्टत: समीकरण (i), (ii) तथा (iii) से
∠PRT=∠QTR अत: PR = PT
अब त्रिभुज QPS तथा त्रिभुज QTR में,
चूँकि PS || TR, अत: QS/SR=QP/PT
[थेल्स प्रमेय या आधारभूत समानुपातिक प्रमेय से, ]
अब चूँकि PT = PR
अत: QS/SR=PQ/PR [प्रामाणित हुआ ]
[नोट : यहां प्रश्न में गलती से QS/SR = PQ/RQ लिखा गया है जबकि यहां होना चाहिए , QS/SR=PQ/PR ]
Answer:
Step-by-step explanation:
दिया है :-
रेखा PS के समानांतर एक दूसरी रेखा RT खींचा गया तथा QP को QT तक बढ़ाया गया।
सिद्ध करना है :-
QS/SR = PQ/PR
उपाय :-
PS कोण QPR का समद्विभाजक है,
∠QPS=∠SPR --------- (i)
चूँकि PS || TR
∠SPR=∠PRT -------- (ii)
तथा, ∠QPS=∠QTR --------- (iii)
(संगत कोणों के युग्म हैं)
समीकरण (i), (ii) तथा (iii) से
∠PRT=∠QTR अत: PR = PT
अब त्रिभुज QPS तथा त्रिभुज QTR में,
चूँकि PS || TR, अत: QS/SR=QP/PT
[ थेल्स प्रमेय से ]
अब चूँकि PT = PR
QS/SR=PQ/PR
अत, साबित कर दिया है ।