aap ki Sakhi Mumbai mein rehti hai Ab Kuch Samay Mein Metro bhi Mumbai mein pahunch Ne wali hai aap apni Sakhi ko Delhi Metro ki Suvidha Hai batate Hue Patra likhiye
Answers
Answer:
Patra Lekhan
Explanation:
Priya Sakhi Orvi,
Maine aaj hi news main dekha the ki jald hi Mumbai sheher main big metro shuru hone wall hai.Mumbai sheher ek bohot hi bada sheher hai.
Isiliye wahan her tarah ki sukh suvidhayein bhi hain.Bus so metro train ko hi Kami thi ab wo bhi poori ho jayegi.
Metro train bohot hi aaramdayak hai aur usmein radar karna bohot sasta
Metro train airconditioned hoti hai.Metro train main token aur card dono as safar ker Sakte hain.
Asia hai tumhe metro main bohot maza aayega
Tumhari Sakti
Nihita
मुंबई में रहने वाली सहेली को दिल्ली मेट्रो की सुविधा बताते हुये पत्र
दिनांक – 22 जुलाई 2019
प्रिय संकल्पा,
प्रेम भरा स्नेह
मुझे आज ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और तुम्हारी कुशलता का समाचार जानकर बड़ी खुशी हुई। तुमने अपने पत्र में ये लिखा था कि तुम्हारे मुंबई शहर में भी मेट्रो आने वाली है। ये जानकर मुझे बड़ी खुशी हुई। हमारी दिल्ली में मेट्रो का पूरा जाल सा बिछ गया है। रेड लाइन, येलो लाइन, ग्रीन लाइन, ब्लू लाइन, वायलेट लाइन, पिंक लाइन, एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन इन मेट्रो रूट्स के रूप में दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर मेट्रो पहुँच गयी है। तुम्हारी मुंबई में वर्सोवा से घाटकोपर के बीच मेट्रो का संचालन शुरु हो गया है जो कि मेट्रो वन के नाम से मशहूर है और मेट्रो 2 व मेट्रो 3 का काम चालू है जो शीघ्र पूरा होने वाला है। इन रूटों पर भी मेट्रो जल्दी ही चलने लगेगी। तुमने बताया कि जो रूट चालू है उसके रास्ते में तुम्हारा घर नही पड़ता है, लेकिन मेट्रो 2 के रूट के रास्ते में तुम्हारा घर पड़ता है। तब तो तुम्हें बहुत सहूलियत हो जायेगी, तुम्हे भी मुंबई लोकल ट्रेन की भीड़ से निजात मिलेगी।
मेट्रो ट्रेन के सफर में एक अलग ही आनंद आता है। मैं तुम्हे दिल्ली मेट्रों की सुविधाओं के बारे बताती हूँ ताकि तुम्हे मेट्रो की सुविधाओं के बारे में पता चला। दिल्ली मेट्रो पूरी तरह एअरकंडीशन्ड होती हैं। स्टेशन के आने की उद्घोषणा हिंदी और अंग्रेजी में होती रहती है जिससे यात्री सतर्क हो जायें। टिकट की जगह टोकन मिलता है, और यात्री चाहे तो स्मार्ट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं, जिस पर उन्हें डिस्कांउट भी मिलता है। मेट्रो में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है, इस बारे में बहुत सख्ती की जाती है। मेट्रो में कुछ भी खाना-पीना मना है। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधायें भी होती हैं। दिल्ली मेट्रो ने हमारी जीवन तो बहुत सुगम बना दिया है। ये सारी सुविधायें तुम्हारी मुंबई मेट्रो में भी होंगी। तुम पूरा आनंद लेना। पत्र बहुत लंबा हो गया है, शेष फिर कभी....
तुम्हारी सहेली...
प्रणीता जोशी
सरोजनी नगर, दिल्ली