Hindi, asked by johansdaniel2005, 9 months ago

आप अपने इलाके के स्वच्छता क्लब के सचिव हैं। क्षेत्र को साफ रखने के लिए लोगों को सूचित करने के लिए एक नोटिस लिखें
help karna bhai.

Answers

Answered by adityanathpandey000
3

Answer:

हम अपने घरों का कचरा एक बड़े से डस्‍टबीन में रोज जमा करना चाहिए‌। किसी भी आयोजन के उपरांत ऐसी स्थिति पैदा न होने दें कि आयोजन का कचरा वहीं पड़ा रहे. पॉलीथिन का प्रयोग न करें। उसकी जगह एक कपड़े का झोला लें , क्‍योंकि जब तक लोग पोलीथिन मांगते रहेगा तब तक दुकानदार को भी ग्राहक बनाये रखने के लिये उसे पोलीथीन देना पड़ेगा। जब सब लोग इस प्रकार से कचरा एकत्र करेगें और बाहर नहीं फेंकेंगे तो कोइ क्षेऋ गंदा नहीं होगा ही नहीं। हमारा भारत स्वछ रहेगा।

Similar questions