Hindi, asked by zumba60, 1 month ago

आप अपने मामा जी के साथ आगरा ताजहल देखने गए | इस गटना का वर्णन डायरी में कीजिए​

Answers

Answered by kvvaishnav31
2

कल मैं अपने मामा के साथ ताजमहल

देखने जा रहा हूं

आज सुबह मैं ताजमहल देखने जा रहा हूं यह सफर बढ़ाई अनोखा होगा और आज अपने मामा के साथ जा रहा हूं

मैं राजस्थान से निकलूंगा हमारी ट्रेन ठीक 2:00 बजे से राजस्थान स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी वहां से ट्रेन आगरा निकलेगी करीबन 3 घंटे के बाद हमारा पहुंच जाएंगे फिर वहां से हम टैक्सी लेकर ताजमहल की ओर निकल पड़ेंगे

जिस तरह मैंने बताया कि ठीक 2:00 बजे ट्रेन आएगी ट्रेन आ चुकी है हम बैठ चुके हैं पर अपन रवाना होगी ट्रेन रवाना हो गई अब 3 घंटे बाद हम पहुंच जाएंगे आगरा

हम पहुंच चुके हैं आप अब हम ताजमहल देखने जाएंगे और वह सुहाना मौसम हम बारिश के मौसम में जा रहे ताजमहल यह मौसम में ताजमहल बड़ा ही खूबसूरत दिखता है हम ताजमहल के गेट में प्रवेश कर चुके वहां सब ने ताजमहल को बढ़ाई खूबसूरत नजारे से देखा कुछ फोटो भी नहीं और वहां से आधे घंटे में हम निकल गए हैं और वही के पास एक होटल पर खाना खाया लजीज खाना था वहां से हम शॉपिंग करने चले गए वहां सब ने बहुत सारी कपड़े खरीदी अपने घर वालों के लिए और वैसे भी हम निकल गए फिर हम वहां पर होटल में रुके 1 दिन निकालने के बाद हमने अपनी टिकट बुक करवाई और हमारी टिकट कल की थी ठीक 4:00 बजे गाड़ी आएगी वहीं से 3 घंटे में हम राजस्थान जयपुर स्टेशन पहुंचेंगे हमारे सफर अच्छा है

कल

हम स्टेशन के निकल गए हम आधा घंटा जल्दी पहुंच गए आधे घंटे हमने स्टेशन बिताए आधे घंटे बाद ट्रेन आ गई और हम बैठ चुकी है 3 घंटे बाद हम राजस्थान जयपुर में होंगे जयपुर पहुंचने के बाद वहां टैक्सी की वहां से हम नागौर पहुंचे वहां से हम हमारे गांव चल दिए गांव पहुंचने पर हम अपने गए थे वहां पर हमने सबको बताया हमारा सफर वह बहुत खुश हुए इस तरह हमारा सफर खत्म होगा।......

I hope like you answer

. thanks you

Similar questions