Hindi, asked by ani47, 1 year ago

आप एक जागरुक नागरिक हैं और अपने आसपास की घटनाओं पर नजर रखते हैं पिछले तीन महीनों में घटित आपराधिक घटनाओं के समाचार और चित्रों को अखबारों से संकलित कीजिए और उनका उपयोग एवं विश्लेषण करते हुए नागरिक परिषद के सचिव की ओर से एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए

Answers

Answered by RAHUL366
6
अगर वक्त रुक जाये तो दुनिया में सब कुछ जैसा है वैसा ही रह जायेगा। भूत काल, भविष्य काल नहीं रह जायेंगे, सिर्फ वर्तमान काल ही रह जायेगा। प्रगति और उन्नति रुक जायेगी। जो खुश हैं वे खुश रह जायेंगे और जो दुखी हैं वे दुखी रह जायेंगे क्योंकि जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा। न दिन होगी और न रात, हर समय एक सा रहेगा।

plz mark as brainliest

ani47: bhai question to Dekh lo
Similar questions