आप किसी कारणवश पाँच दिन के लिए विद्यालय
नहीं जा सकेंगो कारण बताते हुए अवकाश
हेतु प्रार्थना पत्र लिखिशा
Answers
Answer:
साल 2016 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए और लौट कर आए सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लगातार उत्पीड़न होने के कारण सेना छोड़ रहे हैं। वहीं, भारतीय सेना ने चंदू के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि लगातार दोषी रहने वाले जवान की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
आदर्श उच्च विद्यालय
पालम, दिल्ली - 110077
26 august, 2020
विषय : 5 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना – पत्र।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं कल से बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे 5 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै 5 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 14 मार्च तथा 20 मार्च 2020 तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम — .........
कक्षा – .......