आप मधुर /मधुरिमा है रास्ते में साइकिल खराब हो जाने के कारण विद्यालय विलंब से पहुंचने पर विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए |
Answers
विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सीडलिंग पब्लिक स्कूल,
मालवीय नगर, जयपुर
विषय: साइकिल खराब होने के कारण देर से स्कूल पहुंचने पर प्रवेश के लिए l
महोदय,
मैं आपकी कक्षा में 9वी का छात्र हूं l मैं यह पत्र आज स्कूल में मेरे प्रवेश के लिए अनुरोध करने हेतु लिख रहा हूं क्योंकि स्कूल जाने के रास्ते में अचानक मेरी साइकिल खराब हो जाने के कारण मैं स्कूल देरी से पहुंचा हूं l
मैं स्कूल में समय की पाबंदी के महत्व को समझता हूं। दुर्भाग्य से, आज मेरी साइकिल के खराब हो जाने के कारण मैं देर से पहुंचा । जिससे मैं प्रतिदिन स्कूल आया करता हूँ।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह एक बार की घटना है । मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
आप परिस्थितियों को देखते हुए मुझे आज के लिए स्कूल में प्रवेश देने की कृपा करेंगे तो मैं आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मधुर
कक्षा - 9
For more questions
https://brainly.in/question/35370789
https://brainly.in/question/23053510
#SPJ1