आप विद्यायल की तरह से मेघालय की यात्रा पर गये है वहां की सुंदरता और पर्यटन स्थलों का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
मेघालय में घूमना मतलब हर क़दम पर प्रकृति की जादुई दुनिया से सम्मोहित होने जैसा है। गारो, ख़ासी और जयन्तिया की पहाड़ियों के बीच फैली इस धरती में जिधर नज़र घुमा लो उधर ही प्राकृतिक सुंदरता बिखरी पड़ी है। इतने कम क्षेत्र में प्रकृति की ऐसी अद्भुत चित्रकारी कम ही देखने को मिलती है । यहाँ पहुँचकर ऐसा लगता है जैसे भगवान ने एक बड़े कैनवास में चुन चुनकर रंग भर दिये हों, कहीं बादल के रूप में, कहीं झरनों के रूप में, कहीं नदियों के रूप में..झीलें, पहाड़ियाँ, जंगल, गुफाएँ, पेड़ की जड़ों से बने अद्भुत पुल, क्या नही है इस कैनवास में ।
Similar questions