Hindi, asked by rajivs1979, 1 year ago

|
आपको अपने विद्यालय से कुछ दिनों का अवकाश लेना है। आपके प्रधानाध्यापक ने आपके आवेदन
पत्र पर विचार करते हुए आपसे कारण जानने के लिए बुलाया है। अपने प्रधानाध्यापक से होने वाले
संवाद लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

रोहित :सर गुड मॉर्निंग मैं अंदर आ सकता हूं |  

प्रधानाध्यापक: गुड मॉर्निंग रोहित आ जाओ |

रोहित : सर आपने मुझे बुलाया |

प्रधानाध्यापक: हाँ रोहित मुझे आपका अवकाश का आवेदन पत्र मिला आपको 30 दिन का अवकाश क्यों चाहिए ? मुझे कारण जानना है |

रोहित : सर मुझे अपने गाँव जाना है | मेरी दादी बहुत बीमार है |

प्रधानाध्यापक: क्या हुआ आपकी को ?

रोहित : सर मेरी दादी को कैंसर है और यह अंतिम स्टेज है उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया है डॉक्टर ने बोला अब इनकी घर पर सेवा करो अब इनके पास थोड़ा समय है |  

प्रधानाध्यापक: रोहित यह  तो बहुत दुःख की बात है |

रोहित : सर मुझे उनकी सेवा करनी है उनको अभी सभी परिवार वालो  की जरूरत है इसलिए मुझे जाना है , जितना समय उन्हें दे सकते है मैं उनके साथ रहना चाहता हूँ |

प्रधानाध्यापक: ठीक है रोहित बहुत अच्छी बात है , पर तुम्हारी पढ़ाई |

रोहित : सर मैं अपनी पढ़ाई वापिस आकर कवर कर दूंगा |  

प्रधानाध्यापक: ठीक है तुम जा सकते हो |

रोहित : धन्यवाद सर |

Similar questions