Hindi, asked by amoori8525, 11 months ago

आपके बैंक खाते में बीस हजार रूपए गलती से आ गए हैं I इसकी सूचना देते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक को पत्र लिखिए I

Answers

Answered by PravinRatta
1

खाते में गलती से आए पैसे संबंधित सूचना बैंक के प्रबंधक को इस तरह से लिखें

प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,

पटना

14 जनवरी, 2020

विषय -खाते में गलती से पैसा आने के संबंध में

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं आपके शाखा में एक बचत खाता धारी हूं।

मेरे बचत खाता संख्या 123456789 में दस जनवरी को पांच हजार रूपए स्वतः आ गए। मैंने इस संबध में कोई भी अनुरोध बैंक को नहीं किया था और नाही इंटरनेट के माध्यम से किसी तरह का कोई लेन देन किया था। अचानक इस पैसे के आने से मैं अचंभित हूं।

अतः आप इस बारे में बैंक के लेन देन को जांच कर पता लगाए की ये किसके पैसे हैं ताकि यह सही आदमी के खाते में डाला जा सके।

आपका विश्वासी,

विवेक कुमार श्रीवास्तव

Similar questions