रक्तदान शिविर' में रक्तदान हेतु सोसाइटी के लोगों को प्रेरित करने के लिए सूचना लिखिए I
Answers
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु सोसायटी के लोगों के प्रेरणादायक सूचना
रक्तदान महादान है।
आपके द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेको जीवन बचा सकता है। इसलिये नियमित रूप से रक्तदान कीजिये।
हमारे समाज में ये भ्रांति फैली है कि रक्तदान करने से कमजोरी नही आती, जबकि ऐसा बिल्कुल नही है। रक्तदान करने के बाद मनुष्य कोई भी सामान्य कार्य कर सकता है।
हमारे शरीर रक्तदान द्वारा किये गये रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी कर लेता है।
18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया अनेक घायल या बीमार लोग.सही समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण दम तोड़ देते हैं। इसका कारण ये है कि रक्तदान करने वालों की संख्या कम होती है। लोग जागरुकता के अभाव में रक्तदान करने के लिए आगे नही आते।
आप रक्तदान द्वारा ऐसे अनेक लोगों का जीवन बचाकर एक पुण्य कार्य के भागीदार बन सकते हैं।
बस निःसंकोच होकर रक्तदान कीजिये।
the above answer is very correct