Hindi, asked by asmarahman8490, 1 year ago

अपनी नई बसी कॉलोनी के पास नया बस - स्टॉप बनवाने का अनुरोध करते हुए परिवहन निगम के सचिव को पत्र लिखिए I

Answers

Answered by bhatiamona
10

अपनी नई बसी कॉलोनी के पास नया बस - स्टॉप बनवाने का अनुरोध करते हुए परिवहन निगम के सचिव को पत्र  

सेवा में,

श्रीमान मुख्य सचिव,

आगरा परिवहन निगम,

जयपुर (राजस्थान)

महोदय ,

मैं महेंद्र सिंह रावत पांडव नगर का निवासी हूँ। यह कॉलोनी अभी नई-नई बसी है। बस क्रमांक 345 जोकि जयपुर रेलवे स्टेशन को जाता है, वह बस हमारी कॉलोनी से गुजर कर जाती है, लेकिन हमारे कॉलोनी पर नहीं रुकती, क्योंकि हमारी कॉलोनी पर इस का स्टॉप नहीं है। कालोनी के लोगों इस इस बस को पकड़ने के लिये काफी आगे चलकर जाना पड़ता है। अतः श्रीमानजी से अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी में भी इस बस क्रमांक के रुकने हेतु एक बस स्टॉप बनवाने की कृपा करें ताकि कॉलोनी के लोग इस बस रूट की सेवा का लाभ उठा सकें। आशा है कि आप हमारे अनुरोध पर ध्यान देंगे।

धन्यवाद,

भवदीय

महेंद्र सिंह रावत

पांडव नगर

जयपुर (राजस्थान)

Similar questions