Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपकी कक्षा के कुछ छात्र चोटी कक्षाओ के विद्यार्थियो को सताते हे | इस समस्या के बारे प्रचायार जी को पत्र लिखकर बताए ओर कोई उपाई भी सुझाईए (अथवा) आजा दिन-प्रतिदिन सूचना ओर संचार माद्द्यम लोगो के बीच लोकप्रिय होते जा रहे है | ऐसे मे पत्र लेखन छुटता जा रहा है | पत्र लेखन का महत्व बताते होए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by mchatterjee
38
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
के.वी. मुगलसराय

०३-०६-२०१८

विषय-- छोटे बच्चों को होने वाले परेशानी के विषय में एवं उसके उपाय के संपर्क में।

महोदय,

मैं, कक्षा १२ वीं कामर्स का छात्र हूं और बहुत परेशान हूं और मेरी परेशानी के वजह मेरे ही विद्यालय के बच्चे हैं। जो अनावश्यक छोटे बच्चों को धमकाते हैं। डराकर उनके टिफिन खा लेते हैं। जो बहुत शर्म की बात है। इस घटना से बच्चों में डर जन्म ले रहा है साथ ही साथ स्कूल की बदनामी हो रही है।

मैं, आपको उन बच्चों के नाम एवं कक्षा को बता दूंगा और साथ ही साथ आपसे सजा की गुहार करूंगा ताकि आगे से कोई भी कभी भी छोटे बच्चों को तंग नहीं करेगा। सजा ऐसी हो जिसमें डर हो।

धन्यवाद।

राहुल रंजन
१२वीं अ।
Answered by taruazm
2

Answer:

it is right....................

Similar questions