Math, asked by prateek2004pranjal, 1 year ago

आपके मित्र का बनाया हुआ मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है । उसे बधाई देते हुए पत्र

Answers

Answered by thegreat33
11

Answer:

HERE IS YOUR ANSWER

Step-by-step explanation:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

 हेलो  राहुल आशा करता  हूँ तुम  ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें तुम्हारा बनाया हुआ विज्ञान मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है उसके लिए बधाई देना चाहता  हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम आज अपनी मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय थ पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।  तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना ।

जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Similar questions