Hindi, asked by Kavikher8222, 11 months ago

आपके मतानुसार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शिल्प विकास के लिए किस पहलू को प्राथमिकता दी जानी चाहिए?

Answers

Answered by dcharan1150
0

आपके मतानुसार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शिल्प विकास के लिए किस पहलू को प्राथमिकता दी जानी चाहिए?

Explanation:

उत्तर :- हस्तशिल्प उद्योग तथा इस तरह के छोटे-छोटे उद्योगों के लिए सरकार कई तरह से नीतियाँ और कौशल अपनानी पड़ेगी, जिससे आज के मशीनरी जमाने में यह सफलता पूर्वक टिक पाएं। इसके तहत सरकारों को मौलिक रूप से इन चार बातों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा।

• हस्तशिल्प जैसे पारंपरिक उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन देना।

• अनुसंधान और डिज़ाइन में नई खोजें और इसका विकास करना।

• उपकरण तथा बनाने की तकनीक में विकास लाना।

• विक्रय तथा इसके बाजार को और अधिक प्रशस्त करना।

ताकि यह शिल्प देश तथा विदेशों से भारी मात्रा में मुनाफा कमा कर देश के हितों की पूर्ति करें तथा अस्तित्व में रह पाएं।

Similar questions