आपके शहर अथवा गांव की सड़क कि स्थिति पर एक साक्षिपत प्रातीवेदन
Answers
Answered by
1
मुख्य सड़क की बात कौन करे गांव की सड़कें भी अतिक्रमण का शिकार है। इससे आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो गांव की छोटी सड़क जिसकी चौड़ाई ही 9 से 10 फीट है और उसका भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। कहीं कोई सड़क को अतिक्रमण कर घर बनाए हुए है तो कहीं दलान बना रखा है तो कहीं लोगों के द्वारा जलावन, पुआल को सड़क से सटाकर रखने की परंपरा है। इतना ही नहीं सड़कों पर माल-मवेशी बांधना भी शान में शामिल है। करीब-करीब पिपरा प्रखंड के लगभग दर्जनों गांवों में यही स्थिति बनी हुई है जिससे हर आने-जाने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो बीच सड़क पर बंधे मवेशी को राहगीरों द्वारा हटाया जाता है। यदि कोई भी राहगीर इन अतिक्रमणकारियों को मवेशी या जलावन हटाने की भी बात कहते है तो उनसे ही वे उलझ पड़ते हैं। आये दिन सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रखंड के महत्वपूर्ण निर्मली चौक से कटैया, बथनाहा होते रतौली जाने वाली मुख्य सडक की स्थिति तो बिल्कुल दयनीय है। इस पथ पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है तथा जानवरों को बांध दिये जाने से बराबर दुर्घटना होती रहती है तथा वाहन चालकों की जान हमेशा सांसत में रहती है। गांवों में सड़क अतिक्रमण का शिकार होकर लगातार सिकुड़ती जा रही है। क्षेत्र के पप्पू ¨सह, अनिल ¨सह, सरयुग मंडल, कृष्ण देव मंडल, मो. जाकिर, बेचन मंडल, परमेश्वरी मंडल, रविन्द्र ठाकुर, समरेंद्र ¨सह आदि लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
Mark As brainliest answer if it helps....
Mark As brainliest answer if it helps....
Answered by
0
ग्राम प्रधान के समक्ष इस प्रकार आवेदन लिखा जाता है
ग्राम प्रधान,
मनियारी,
समस्तीपुर
27/12/19
विषय: सड़क निर्माण हेतु
महोदय,
मै आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं मनियारी पंचायत के रामपुर ग्राम का निवासी हूं। मै यह आवेदन अपने गांव के टूटे सड़क के संबंध में लिख रहा हूं।
हमारे गांव की मुख्य सड़क पिछले सात वर्षो से टूटी हुई है। बरसात में इस सड़क पर पानी जमा हो जाता है। मुख्य मार्ग होने के कारण पूरा गांव इसी रास्ते से गुजरता है जिसमें हमें परेशानी होती है। इस रास्ते में कई बड़े गढ्ढे बन गए हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि हमें राह चलने में सहूलियत हो।
आपका विश्वासी,
रमेश केजरीवाल,
रामपुर
Similar questions