Hindi, asked by purvanshi6590, 7 months ago

आपकी शरारत में एक डेस्क टूट गया है. इसके लिए आपको दंडित किया गया है।
प्रमानाचार्या ी से माफी मांगने हेतु पत्र लिखिए।
plz don't write answers like don't know ​

Answers

Answered by kanwarsachin9
9

प्रधानाचार्य से माफी मांगने हेतु पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

सरकारी महाविद्यालय

शिमला

महोदय,

पूरे सम्मान के साथ, मैं, राकेश कुमार, कक्षा 11वीं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कल कक्षा में दोपहर के भोजन के समय खेलते-खेलते मुझसे कक्षा का एक डेस्क टूट गया था और इसके लिए आज सुबह मुझे अध्यापक जी दारा दंड सुनाया गया कि अगले 4 दिनों तक मैं कक्षा में नहीं बैठ सकता और साथ में मुझे रुपए 500/- जुर्माना भी अदा करना होगा। इस संदर्भ में, मैं यह कहना चाहता हूँ कि मुझे कक्षा का डेस्क गलती से टूट गया क्योंकि मेरा पैर भागते-भागते उस डेस्क में फस गया और और वो डेस्क टूट गया। और इस गलती को मैं तहे दिल से स्वीकार करता हूँ।

महोदय, मेरे पिता जी एक मोची का काम करते हैं और उनकी इतनी आमदनी नहीं कि वो यह जुर्माना अदा कर सकें । वो मेरे पढ़ाई का खर्च भी बड़ी मुश्किल से उठा पाते हैं। आप मेरा पिछला रिकॉर्ड भी देख सकते  हैं मैंने हर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है और कभी भी किसी गलत गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ ।

इन सब बातों को ध्यान में रखे हुए आप से अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरी इस पहली गलती के लिए माफ कर दीजिये। मैं आपसे यह वादा करता हूँ कि भविष्य में कभी भी ऐसी गलत हरकत नहीं करूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

(राकेश कुमार)

सरकारी महविद्यालय

शिमला

Similar questions