Hindi, asked by sharanyakaintura2008, 1 month ago

आपके विद्यालय में हिंदी समाचार पत्र नहीं आता इसके अनुरोध प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by vimalgaur915
4

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक: १०.११.२०..

विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने हेतु

महोदय,

गत सप्ताह आप ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला था। आपने छात्रों को पुस्तकालय से अच्छी अच्छी पुस्तकें निकलवाकर उनका अध्ययन करने की भी प्रेरणा दी थी । लेकिन पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है। पुस्तकालय में छात्रों ने जिन पत्रिकाओं की मांग की थी वह प्राय: विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हिंदी पत्रिकाओं को मंगवाने की व्यवस्था करें। पत्रिकाओं के अध्ययन से जहां छात्र वर्ग के ज्ञान में वृद्धि होती है वहां उनका प्रयास मनोरंजन भी होता है ।

आशा है कि आप हमारे प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कखग

कक्षा १० (अ)

अनुक्रमांक

Answered by bhartisapna718
6

Answer:

सेवा में,

Explanation:

प्रधानाध्यापक महोदय से,

स्कूल ...

महोदय

सविनय नम्र निवेदन किया है कि मैं आपकी विद्यालय की छात्राएं हूं मेरा नाम,,,,,,,,, है मैं कक्षा,,, हूं हमारे विद्यालय में देश विदेश की जानकारी के लिए हमारे विद्यालय में हिंदी समाचार पत्र आना चाहिए जिससे विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को देश की जानकारी मिल सके और वे सभी तरह की जानकारी परिचित रहे और उन्हें सभी घटनाओं का अता पता चलता है जिससे विद्यार्थी सभी घटनाओं से अवगत रहेंगे

अतः प्रधानाध्यापक महोदय से नम्र निवेदन यह है कि हमारे पत्र को को नजर रखते हुए हमारे विद्यालय में हिंदी समाचार पत्र आना चाहिए इसलिए मैं प्रधानाध्यापक महोदय के सदा आभारी रहूंगी

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

,,,,,,,

Similar questions