Sociology, asked by viveksharma8815, 1 year ago

आपके विद्यालय ने 26 नवंबर को संविधान दिवस कैसे मनाया?

Answers

Answered by nitinsingh63
8

Answer:

hmare vidhayalaya m 26 ko badi dhoom dham se celebrate kiya jyega

Answered by shishir303
25

हमारे विद्यालय ने 26 नवंबर को संविधान दिवस इसलिए मनाया क्योंकि हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को ही बनकर तैयार हुआ था।

हमारे संविधान के निर्माण का कार्य 1946 में आरंभ हो गया था। तब संविधान सभा के अध्यक्ष हमारे भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘डॉ राजेंद्र प्रसाद’ थे और संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष ‘डॉ भीमराव आंबेडकर’ थे। 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन के गहन विचार-विमर्श और अथक परिक्षम के पश्चात 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ था, इसके लिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था इसके लिए हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।

Similar questions