आपदा प्रबंधन न सरकार व जन सहयोग से ही संभव है - इस विषय पर दो अधिकारियों के मध्य होने वाली चर्चा को संवाद रूप में लिखिए
Answers
आपदा प्रबंधन न सरकार व जन सहयोग से ही संभव है - इस विषय पर दो अधिकारियों के मध्य होने वाली चर्चा को संवाद रूप में लिखिए
Answer:
अधिकारी 1: यह प्राकृतिक आपदाएं कभी किसी को पूछ कर नहीं आती जब आती बहुत सारा नुकसान होता है |
अधिकारी 2: प्राकृतिक आपदाएं को रोकने के लिए सरकार और जन सहयोग से ही संभव है |
अधिकारी 1: सही कह रहे हो हम सब को के मिल पर्यावरण को और प्रकृति को साफ रखना होगा तभी आपदा प्रबंधन हो सकता है |
अधिकारी 2: सरकार को नियम बनाने चाहिए और जो लोग उन्हें तोड़ता है उसे जुर्माना लगाना चाहिए |
अधिकारी 1: यह सब कुछ जो हो रहा हम मनुष्य की वजह से हो रहा है अपने लाभ के लिए इसकी वजह से सारा संतुलन बिगड़ गया है |
अधिकारी 2: अब तो सब को मिल कर ही चलना होगा और प्रकृति को बचाना होगा |
अधिकारी 1: पेड़ लगाकर और प्रदूषण कम फैलाना होगा थोड़ा असर तो होगा |
अधिकारी 2: हम सब तभी जीवित रह पाएंगे जब प्रकृति साफ होगी |