Aapka chhota bhai pariksha mein nakal karta pakda Gaya jiske liye use dandit Kiya Gaya usse samajhte hue ek Patra likhiye
Answers
Answered by
8
Answer:
/२,ठहरे रोड
पुणे
दिनांक
प्रिय अनुज ,
हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ|उन्होंने बताया तुम परीक्षा में नक़ल करते पाए गए हो ।अपना अध्ययन समुचित रूप से नहीं करते| अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे प्राप्तांक भी कम ही है| पापा-माँ इस बात से बहुत चिंतित हो गए है| हमने तुम्हे हॉस्टल भेजा ताकि तुम बिना व्यवधान के दत्तचित्त होकर अध्ययन कर सको पर हमारा निर्णय गलत प्रतीत हो रहा है|
अतः मैं तुम्हें यही सलाह देती हूँ की तुम मन लगा कर पढ़ाई करो और दोबारा नक़ल न करना ।पुस्कालय से अतिरिक्त पुस्तके लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नही| नियमित दोहरान करो| समय-सारिणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करो| आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे| मुझे विश्वास है तुम्हें सफलता मिलेगी|
तुम्हारा भाई
....
KEEP SMILING............
MARK AS BRAINLIST....
.
Similar questions