Hindi, asked by akingqueen8943, 10 months ago

Aapka chhota bhai pariksha mein nakal karta pakda Gaya jiske liye use dandit Kiya Gaya usse samajhte hue ek Patra likhiye

Answers

Answered by ROMANABHIREIGNS
8

Answer:

/२,ठहरे रोड

पुणे

दिनांक

प्रिय अनुज ,

हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ|उन्होंने बताया तुम परीक्षा में नक़ल करते पाए गए हो ।अपना अध्ययन समुचित रूप से नहीं करते| अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे प्राप्तांक भी कम ही है| पापा-माँ इस बात से बहुत चिंतित हो गए है| हमने तुम्हे हॉस्टल भेजा ताकि तुम बिना व्यवधान के दत्तचित्त होकर अध्ययन कर सको पर हमारा निर्णय गलत प्रतीत हो रहा है|

अतः मैं तुम्हें यही सलाह देती हूँ की तुम मन लगा कर पढ़ाई करो और दोबारा नक़ल न करना ।पुस्कालय से अतिरिक्त पुस्तके लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नही| नियमित दोहरान करो| समय-सारिणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करो| आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे| मुझे विश्वास है तुम्हें सफलता मिलेगी|

तुम्हारा भाई  

....

KEEP SMILING............

MARK AS BRAINLIST....

.

Similar questions