aapke Vidyalaya Mein Van Mahotsav karyakram Hua karyakram ke Mahan uddeshya aur Safal prastuti par chatro ka samvad lekhan
Answers
Answered by
2
Answer:
राहुल: मोहित कल स्कूल में बहुत मज़ा आया|
मोहित: हाँ यार बहुत मज़ा आया |
राहुल: सब ने मिलकर वन महोत्सव मनाया |
मोहित: और साथ में वनों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है वह भी समझाया |
राहुल: वन महोत्सव लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक है|
मोहित: स्कूल बहुत सुन्दर लग रहा था सब ने चारों और मिलकर पौधे लगाए |
राहुल: सब एक-एक पौधा ले लेकर आए थे , बहुत सारे हो गए थे |
मोहित: अब हमें इनकी देखभाल करनी है इन्हें धूप से बचाना है और रोज़ पानी देना होगा |
राहुल: सही कह रहे हो अब इनको लगा तो दिया इनका ध्यान रखना हमारा फर्ज़ है |
मोहित: स्कूल में वन महोत्सव मना बहुत मज़ा आया सब जगह सफाई और हरियाली लग रही थी |
Similar questions