Aapse Khidki Ka Sheesha Toot Gaya kaksha Adhyapak Ne Aap Par 200 rupay jurmana Rakh Diya Hai jurmana Maaf karne ke liye pradhanacharya ko Patra likhe
Answers
कक्षा की खिड़की का शीशा टूटने पर कक्षाध्यापक द्वारा लगाये गये जुर्माने को माफ करवाने के लिये प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक – 27 जुलाई 2019
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
रामजस हाई स्कूल,
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
आदरणीय सर,
मैं सुमित माहेश्वरी कक्षा 9B का छात्र हूं। आज सुबह कक्षा में मुझसे खिड़की का शीशा टूट गया, जिसके कारण मेरे कक्षा अध्यापक ने मुझ पर ₹200 का जुर्माना लगाया है। सर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मैंने खिड़की का शीशा जानबूझकर नहीं तोड़ा। जब मैं खिड़की खोलने की कोशिश कर रहा था तो खिड़की जाम हो गई और मेरे द्वारा जोर लगाने पर खिड़की का शीशा चटक गया। मुझे नहीं पता था कि खिड़की इतनी कमजोर होगी। सर मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और मेरे पिताजी एक साधारण सी नौकरी करते हैं। उनका वेतन बहुत कम है। ₹200 का जुर्माना अदा कर पाना मेरे लिये बहुत मुश्किल हो जायेगा।
सर मैं आपसे निवेदन करता हूं कि यह मेरी पहली गलती है इसलिये मुझे कृपया माफ कर दें। मैं भविष्य में ऐसी कोई गलती दुबारा न करने का वचन देता हूँ। अगर आप मेरा जुर्माना माफ कर देंगे। तो मुझ गरीब छात्र का बड़ा भला होगा। कृपया मेरी प्रार्थना पर गौर करें, आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र...
सुमित माहेश्वरी
कक्षा – 9B
रामजस हाईस्कूल
कानपुर (उ. प्र.)
Explanation:
HOPE IT WILL HELP YOU ☺️!!!!