• आशिमा की छींक जैसी क्या तुम्हारी भी कुछ खास पहचान है, जो तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य से मिलती है? क्या और किससे?
तुम्हारी खास पहचान किससे मिलती है
_____________ ___________
_____________ ___________
Answers
◉ आशिमा की छींक जैसी क्या तुम्हारी भी कुछ खास पहचान है, जो तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य से मिलती है? क्या और किससे? तुम्हारी खास पहचान किससे मिलती है।
▬ आशिमा की छींक की तरह मेरी भी कुछ खास पहचानें हैं, जो हमारे परिवार मेरी माताजी और पिताजी तथा भाई-बहनों से मिलती है, जैसे....
◘ मेरी शक्ल = बिल्कुल मेरी माताजी से काफी हद तक मिलती है।
◘ मेरे बोलने का तरीका = मेरे पिताजी की तरह है।
◘ हमारे बाल = हम दोनो भाई-बहनों के बाल घुँघराले हैं। जबकि हमारे माता-पिता के बाल घुँघराले नही हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ : “किसकी झलक किसकी छाप”
विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)
कक्षा - 5, पाठ - 21
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य से तुम्हारा चेहरा या कुछ और मिलता है? क्या-क्या?
• इसके बारे में तुम्हें किसी ने बताया या खुद ही पता चला?
• जब लोग तुम्हारी तुलना तुम्हारे परिवार के सदस्य से करते हैं, तो तुम्हें कैसा लगता है? क्यों?
• तुम्हारे घर में सबसे ऊँचा कौन हँसता है? उसकी हँसी की नकल करके दिखाओ।
https://brainly.in/question/16031899
═══════════════════════════════════════════
• नीलिमा की बड़ी नानी से लेकर छोटे समीर तक के नामों की सूची बनाओ| नीलिमा का किस से क्या रिश्ता है? लिखो|
https://brainly.in/question/16031901