आशय स्पष्ट कीजिए - 'किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई
Answers
Answer:
‘झांसी की रानी’ सुभद्रा कुमारी चौहान की बहुत प्रसिद्ध कविता है ,जिसमें कवित्री ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की साहसिक जीवन कथा का परिचय दिया है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार देश की रक्षा के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इस कविता के माध्यम से छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए आत्मबलिदान की प्रेरणा दी गई है।
उत्तर :-
क)
इस पंक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के पति राजा गंगाधर राव की मृत्यु होने की घटना की ओर संकेत है। रानी लक्ष्मी बाई की विवाह के कुछ समय बाद उसके पति की मृत्यु हो गई थी।
ख)
जिस प्रकार काली घटा के घिरने से चारों और अंधकार छा जाता है, उसी प्रकार झांसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु होने पर चारों ओर निराशा रूपी अंधकार छा गया। रानी लक्ष्मीबाई के पति की मृत्यु होने पर वह और झांसी के सभी लोग बहुत दुखी हुए। इसी कारण यहां गंगाधर राव की मृत्यु के समय निराशा की काली घटा घिरने की बात कही गई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।