आदिवासी लगातार हाशिये पर क्यों खिसकते जा रहे हैं? दो कारण बताइए।
Answers
Answer with Explanation:
आदिवासी लगातार हाशिये पर निम्नलिखित कारणों से खिसकते जा रहे हैं :
(1) कृषि कारणों से उद्योग लगाने की जंगल लगातार काटे जा रहे हैं।
(2) खनन आदि जैसे विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आदिवासियों को उनके घरों से बेघर कर दिया जाता है । जिसके कारण आदिवासी अपनी आजीविका के मुख्य साधन से वंचित हो जाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
हाशियाकरण' शब्द से आप क्या समझते हैं? अपने शब्दों में दो-तीन वाक्य लिखिए।
https://brainly.in/question/11144854
अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/11144850
Explanation:
आदिवासी जाकर अपने सभ्यताओं और सामुदायिक परंपराओं पर जोर देते हैं वे अपने आने वाले कल पर ध्यान नहीं देते आजकल के तकनीकों के बारे में उन्हें जरा सा भी ज्ञान नहीं है तो उसका कारण यही है तथा आदिवासियों के घर उनसे छीने गए वे जंगल को अपना घर मानते थे परंतु मनुष्य की आवश्यकताओं के कारण वश जंगल की सफाई होने के कारण, पेड़ पौधे ना रहने के कारण, उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा और इसी कारणवश आदिवासी लगातार हाशिए पर ही सकते जा रहे हैं ..
धन्यवाद आशा है कि उत्तर आपके कुछ काम आया होगा...