Sociology, asked by sunnykumar9971, 9 months ago

आधुनिक काल में महिलाओं की स्थिति बताइए ।​

Answers

Answered by vikranth35
0

Answer:

I want english

Explanation:

pls ask questions in english pls because I don't know hind from next question ask in english

Answered by krati1001
3

Explanation:

आखिर क्यों हमेशा एक लड़की या एक औरत को ही अपना सब कुछ त्याग देना पड़ता है? फिर व शिक्षित हो या अशिक्षित इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे ही अपना सब कुछ छोड़ना पड़ता है। शादी के बाद अपना घर, माता-पिता, भाई-बहन यहां तक कि अपनी पढ़ाई, अपना भविष्य भी वह अपने ससुराल वालों के लिए छोड़ देती है। वह पूरा दिन घर में काम करती है, उसके लिए उसे कोई पैसे नहीं मिलते, पर वह उन पैसों की कोई कामना भी नहीं करती। वह हर सांचे में खुद को ढाल लेती है। वह शादी के बाद अपने ससुराल वालों के रंग-ढंग में रच-बस जाती है। और वह ये सब अपने परिवार की खुशी के लिए करती है।सोचिए अगर किसी पुरुष या लड़के को अपने परिवार के लिए सब कुछ छोड़ने को कहें तो क्या वो छोड़ देगा? यह कदाचित संभव नहीं है। वह ऐसा कभी भी नहीं करेगा। पर एक लड़कीऔरत ऐसा करेगी क्योंकि उसके दिल में सबके लिए प्यार होता है। उसे सबकी चिंता होती है।आज का समाज इतना आगे निकल चुका है, परंतु फिर भी न जाने क्यों कुछ असामाजिक तत्व हमारे समाज में मौजूद हैं आज भी। इनके रहते हमारा समाज आगे कैसे बढ़ सकता है भला! क्या आपको लगता है कि हमारा समाज आगे हैं? मुझे तो नहीं लगता। पता नहीं आज का समाज चाहता क्या है? क्यों आज के समाज ने उन्हें चुना है जिनका मन बहुत साफ होता है, चाहे तो लड़कियां हों या फिर गृहणियां, उनका मन शीशे की तरह साफ होता है, एक नए खिले फूल की कली जितना कोमल और नाजुक होता है। एक ऐसा साफ शीशा जिसमें वह हर किसी को झांकने की इजाजत दे देती है। पर वह ये कभी नहीं चाहेगी कि कोई उसके कली जैसे कोमल औ नाजुक दिल को ठेस पहुंचाए, उसके साथ खिलवाड़ करे या उसे रौंद दे, कुचल दे। यह हक किसी को नहीं है।हमारे समाज में कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर औरतों ने काफी तरक्की भी की है और कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां पर उन्हें बोझ समझा जाता है। क्यों हमेशा औरतोंलड़कियों को ही किसी बात की आाादी नहीं मिलती। उन्हें भी हक है सुख से रहने का, अपना जीवन आााद होकर जीने का। जहां तक मेरा ख्याल है.

Similar questions