Hindi, asked by kkuldeep2409, 9 months ago

Aatm nirbhar Bharat ke liye digital India: corona ke bich avsar essay in hindi

Answers

Answered by Anonymous
50

Answer:

˙·٠•●♥ AATM NIRBHAR BHARAT KE LIYE DIGITAL INDIA: CORONA KE BICH AVSAR ♥●•٠·˙

कोरोना के कारण धीमी हुई अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने व अन्य देशों पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्र सरकार ने मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया है। आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों ने अपने सुझाव प्रधानमंत्री को देने शुरू कर दिए हैं और उन पर अमल भी शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछलें एक महीने में अलग अलग मंत्री समूह (जीओएम) की बैठकें की हैं। हर बैठक का मुख्य एजेंडा कोविड-19 के कारण आए वैश्विक आर्थिक संकट को कैसे भारत अवसर में बदल सकता है का रहा है। साथ ही कैसे भारत आने वाले दिनो में एक आर्थिक महाशक्ति बन सकता हैं।

एक महत्वपूर्ण सुझाव में कहा गया है कि भारत एक इलेक्ट्रॉनिक हब बन गया है, कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां खुल गई हैं जहां टीवी, मोबाइल, एलईडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की एसेम्ब्लिंग होती है, जबकि उनके पार्ट्स चीन जैसे देशों से आते हैं, ऐसे में हमें चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए पार्टस भी भारत में ही बनाने चाहिए। आर्थिक गतिविधियों और रोजगार बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन का दायरा और बढ़ाए जाने का सुझाव दिया गया। साथ ही इसकी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाने पर जोर दिया गया।

एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिया गया है कि सरकार एक ऐसी योजना लाए जिसमें उन्हें ज़मीन, बिजली के साथ साथ उपकरणों की ख़रीद समेत दूसरे जरूरतों में छूट दी जाए। सूत्रों के अनुसार अच्छे सुझावों पर काम करना शुरू भी कर दिया है। चीन के 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध, सड़क निर्माण में चीनी कंपनियों पर रोक और 4 जी के अपग्रेडेशन से चीनी कंपनियां को बाहर करने को इन्ही बैठकों का नतीजा माना जा रहा है।

Answered by sy7219657
0

Answer:

डिजिटल इंडिया पर निबंध।।

Attachments:
Similar questions