Hindi, asked by Avoikayina5225, 1 year ago

Aatmanirbharta Atmanirbharta par anuched

Answers

Answered by sonali7716
15
hey here is your answer
hope it helps you
Attachments:
Answered by sitakantapatra1
2

Answer:

आत्मनिर्भरता पर निबंध  

आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ है किसी कार्य के लिए स्वयं पर (अपने आप पर) निर्भर होना | मतलब अपने कार्यों को करने के लिए दूसरे किसी का इंतज़ार न करना | आत्म निर्भर होने का मतलब है कि हम अपने काम खुद करने में ना तो शर्म महसूस करें और न ही अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ दें |

आत्मनिर्भरता का मतलब है अपने आप पर निर्भर रहना यानी कि किसी भी काम को स्वयं ही करना क्या आपने कभी यह कहावतें सुनी है – ‘अपना हाथ जगन्नाथ’और ‘अपने मरे ही स्वर्ग मिलता है’ | इन दोनों कहावतों का सीधा सीधा संबंध आत्मनिर्भरता से है|

अपना हाथ जगन्नाथ इस कहावत का यह मतलब है कि अपने हाथों से बढ़कर कोई सहारा नहीं होता है | आप जो भी काम अपने हाथ से करते हैं उसे यह मान कर चलिए कि वह काम भगवान के द्वारा किया गया है| दूसरी कहावत जो कहती है, ‘अपने मरे ही स्वर्ग मिलता है’ इसका मतलब है कि यदि आपको किसी काम का असली अनुभव ज्ञात करना है तो वह काम आपको पहले स्वयं करना होगा |

Similar questions