Abdul Kalam story very short form and in hindi
Answers
Answered by
0
ABOUT ABDUL KALAM
ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म का रामेश्वरम (Rameswaram) के मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता जैनुलाबद्दीन नाव बेचा करते थे और स्थानीय मस्जिद के इमाम थे।
उनकी माता आशियम्मा हाउसवाइफ़ थी। कलाम अपने एक बहन और चार भाइयों में सबसे छोटे थे। कलाम का बचपन हिन्दू और मुस्लिम धार्मिक माहौल में बिता।
उनके पिता बड़े से बड़े मसलों को आम तमिल जुबान में सुलझा लिया करते थे। उनके पिता कलाम से कहते थे “जब आफ़त आए तो आफ़त को समझने की कोशिश करो, मुश्किलें हमेशा खुद को परखने का मौका देती है।”
जब कलाम छह वर्ष के थे, तब उनके पिता ने एक नाव बनाया, जिसमें वे यात्रियों को रामेश्वरम से धनुषकोडी ले जाया करते और वापिस ले आया करते थे।
I hope it is helpful to you
ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म का रामेश्वरम (Rameswaram) के मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता जैनुलाबद्दीन नाव बेचा करते थे और स्थानीय मस्जिद के इमाम थे।
उनकी माता आशियम्मा हाउसवाइफ़ थी। कलाम अपने एक बहन और चार भाइयों में सबसे छोटे थे। कलाम का बचपन हिन्दू और मुस्लिम धार्मिक माहौल में बिता।
उनके पिता बड़े से बड़े मसलों को आम तमिल जुबान में सुलझा लिया करते थे। उनके पिता कलाम से कहते थे “जब आफ़त आए तो आफ़त को समझने की कोशिश करो, मुश्किलें हमेशा खुद को परखने का मौका देती है।”
जब कलाम छह वर्ष के थे, तब उनके पिता ने एक नाव बनाया, जिसमें वे यात्रियों को रामेश्वरम से धनुषकोडी ले जाया करते और वापिस ले आया करते थे।
I hope it is helpful to you
Similar questions