Hindi, asked by caferacersmoto9443, 1 year ago

Abhyas ka mahatva story in hindi of 150 words

Answers

Answered by Geekydude121
29
अभ्यास का महत्व

जीवन में हर चीज़ का महत्व है जब तक हम जीवित है। अभ्यास का भी महत्व बहुत है। बुद्धि को अगर अच्छी चीज़ों में लगाने का अभ्यास नहीं करेंगे तो बुरे चीज़ हमें बुरा कर देंगे। एक दिन छुट्टी में यदि हम देर से नींद से उठते है तो ठीक है लेकिन यही अगर अभ्यास में रह गया तो गर बर हो जाऐगा। सही वक्त पर उठने का अभ्यास अगर रहेगा तो हमारा हर काम आसानी से होगा। कहावत ही है- करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।


बिना किसी चीज़ के अभ्यास के कुछ भी संभव नहीं। यदि विद्यार्थी दस दिन पढ़ने के अभ्यासको छोड़ देगा तो 11वेें दिन उसे अपना कोई पाठ याद नहीं होगा क्योंकि उसने 10 दिन कोई अध्यन नहीं किया।

इसलिए अभ्यास बहुत आवश्यक है हर एक के जीवन में चाहे हो खाना बनाने का हो या कार्य करनेै का या पढ़ने का।
Similar questions