अबकुल बस स्टीपवर उपाल।
which type of sentence
Answers
Answered by
5
Explanation:
वर्ष 1947 में देश को आजादी मिलने के बाद बनी पहली सरकार में शिक्षा मंत्री का पद संभालने वाले स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक समुदाय के बहुत हिमायती थे। रूढ़िवादी ख्यालों वाले परिवार से जुड़े अबुल कलाम आजाद को ज्ञान विरासत से प्राप्त हुआ था। दर्शनशास्त्र, ज्यामिति, गणित, बीजगणित के अलावा उन्हें बंगाली, और उर्दू भाषा पर भी पकड़ थी। अबुल कलाम को भारत रत्न से भी नवाजा गया था। अररिया शहर से सटे दक्षिण में ढाई किमी दूर पर मुख्यालय का हृदयस्थली माना जाने वाला जीरोमाइल बस स्टैंड का नाम इन्ही के नाम पर है। सिर्फ यही नहीं उस चौक का नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक है।
Similar questions