Science, asked by ansarifarman87408, 7 months ago

अगले वर्षा का जल नदी में जाने से मछलियों को क्या नुकसान होता है​

Answers

Answered by Anonymous
1

बारिश का पानी नालों और गंदी जगहों से होता हुआ नदी और तालाबों में जाता है. इस पानी में तमाम गंदगी होती है जिनका सेवन मछलियां और जलीव जंतु करते हैं. बाद इन्हीं मछलियों और जलीव जीवों का सेवन हम करते हैं तो ऐसी गंदगी शरीर में प्रवेश कर जाती हैंl

बारिश में जगह-जगह गड्ढों में भरे पानी में मछरों को पनपने से रोकने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं मछली पालन केंद्र के तालाबों में भी ऐसे कीटनाशक डाले जाते हैं. बारिश के पानी के साथ कीटनाशक वाला पानी फिर से नदियों और तालाबों में पहुंच जाता है. जिससे मछलियां भी दूषित हो जाती हैंl

I hope it will help you....

Similar questions