• अगर आईशा फूली हुई पूरी, पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह तैरती या डूबती?
• स्टील की प्लेट पानी में तैरेगी या डूबेगी? और चम्मच?
• प्लास्टिक का ढक्कन डूबेगा या तैरेगा?
Answers
Explanation:
अगर आईशा फूली हुई पूरी, पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह तैरती क्योंकि जब भी किसी चीज में हवा होती है तो उसका घनत्व पानी से कम हो जाता है और वह चीज तैरने लगती है।
स्टील की प्लेट और चम्मच दोनों डूब जाएंगे परन्तु जब हम स्टील की प्लेट को चपटी तरफ से डालेंगे तो वह तैरेगी।
प्लास्टिक का ढक्कन तैरेगा क्योंकि उसका घनत्व बहुत कम होता है।
◉ अगर आईशा फूली हुई पूरी, पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह तैरती या डूबती?
▬ अगर आईशा फूली हुई पूरी पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह कुछ देर तक तो तैरती रहती फिर थोड़े समय बाद डूब जाती।
◉ स्टील की प्लेट पानी में तैरेगी या डूबेगी? और चम्मच?
▬ स्टील की प्लेट तो पानी पर तैरेगी लेकिन स्टील की चम्मच पानी में डूब जायेगी। इसका कारण ये है कि स्टील की प्लेट अधिक पानी विस्थापित करती है, इस कारण वो पानी पर तैरती रहेगी, जबकि चम्मच द्वारा कम पानी विस्थापित करने के कारण वो डूब जाती है।
◉ प्लास्टिक का ढक्कन डूबेगा या तैरेगा?
▬ प्लास्टिक का ढक्कन पानी में डालने पर वो तैरेने लगेगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“पानी के प्रयोग”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• तुम भी यह करके देखो और बताओ-कौन-सी बूंद सबसे आगे निकली? ऐसा क्यों हुआ होगा?
https://brainly.in/question/16029255
"एक दिन आईशा की अम्मी चाय बना रही थीं। वे पानी चूल्हे पर रखकर भूल गईं। उन्होंने थोड़ी देर में आकर देखा तो कुछ ही पानी बर्तन में रह गया था।
• सोचो, बाकी का पानी कहाँ गायब हो गया?
• सोचो, चिट्टीबाबू और चिन्नाबाबू के घर में आमपापड़ बनाने के लिए उसे धूप में क्यों रखा होगा? (पाठ 4) • तुम्हारे घर में कौन-सी चीजें धूप में रखकर बनाई जाती हैं?"
https://brainly.in/question/16029248