Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अगर मुझे इन चीज़ों को छूने भर से इतनी खुशी मिलती है, तो उनकी सुंदरता देखकर तो मेरा मन मुग्ध ही हो जाएगा। ऊपर रेखांकित संज्ञाएँ क्रमश: किसी भाव और किसी की विशेषता के बारे में बता रही हैं। ऐसी संज्ञाएँ भाववाचक कहलाती हैं। गुण और भाव के अलावा भाववाचक संज्ञाओं का संबंध किसी की दशा और किसी कार्य से भी होता है। भाववाचक संज्ञा की पहचान यह है कि इससे जुड़े शब्दों को हम सिर्फ़ महसूस कर सकते हैं, देख या छू नहीं सकते। नीचे लिखी भाववाचक संज्ञाओं को पढ़ो और समझो। इनमें से कुछ शब्द संज्ञा और कुछ क्रिया से बने हैं। उन्हें भी पहचानकर लिखो- मिठास भूख शांति भोलापन बुढ़ापा घबराहट बहाव फुर्ती ताज़गी क्रोध मज़दूरी
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’

Answers

Answered by nikitasingh79
13
संज्ञा : किसी वस्तु ,व्यक्ति, जीव, स्थान, गुण, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद :

व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा ,भाववाचक संज्ञा

•भाववाचक संज्ञा - जिस शब्द से किसी पदार्थ या जीव के धर्म गुण, भाव, दशा तथा कार्य का बोध हो ,उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

•भाववाचक संज्ञा मुख्यतः चार प्रकार के शब्दों से बनती हैं - जातिवाचक संज्ञा से ,सर्वनाम से ,विशेषण से, क्रिया से ।

उत्तर :-
संज्ञा से बने :
१. मिठास → मीठा
२. बुढ़ापा → बूढ़ा
३. ताजगी → ताजा
४. भूख → भूखा
५. क्रोध → क्रोधी
६. शांति → शांत
७. भोलापन → भोला
८. मजदूरी → मजदूर
९ फुर्ती → फुर्तीला


क्रिया  से बने:
१. बहाव → बहना
२. घबराहट → घबराना

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions