Biology, asked by maahira17, 11 months ago

ऐल्कोहल/ड्रग के द्वारा होने वाले कुप्रयोग के हानिकारक प्रभावों की सूची बनाएँ।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

ऐल्कोहल/ड्रग के द्वारा होने वाले कुप्रयोग के हानिकारक प्रभावों की सूची निम्न प्रकार से है -  

तत्कालिक प्रभाव :

(1) नशे के लिए चोरी करना, घर का सामान बेचना।

(2) बिना किसी कारण के स्कूल ,कॉलेज, ऑफिस से अनुपस्थित रहना।

(3) घरों को आर्थिक रूप से हानि पहुंचाना।

(4) हिंसा ,बर्बरता ,अनियमित तथा अनपेक्षित  व्यवहार करना।

(5) शैक्षिक क्षेत्रों के परिणामों  में कमी होना।

(6) व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति कमी या लापरवाह होना।

(7) अवसाद, विनिवर्तन,  एकाकीपन,  थकावट होना।

(8) शौक , रुचियों में कमी,  सोने और खाने की आदतों में परिवर्तन होना।

(9) परिवार एवं एवं दोस्तों के साथ संबंधों का बिगड़ना।

(10) सुई से नशा करने वाले व्यक्तियों में एचआईवी के संक्रमण होने का खतरा होता है।

दूरगामी प्रभाव :  

() तंत्रिका तंत्र को नुकसान होना।

(2) महिलाओं द्वारा अधिक समय तक स्टेराॅइड लेने से उनमें पुरुषों के लक्षण प्रकट होना।

(3) गर्भावस्था में बच्चे पर कुप्रभाव होना।

(4) शरीर पर बालों की अधिक वृद्धि होने तथा असामान्य मासिक चक्र का होना।

(5) चेहरे पर मुंहासे का बढ़ना।

(6) महिलाओं में भगशेक का अधिक बड़ा होना।

(7) पुरुषों में वृषणों का छोटा होना, शुक्राणुओं का कम बनना तथा वृक्कों  का सही काम न करना।  

(8) शरीर की वृद्धि का रुकना।

(9)पुरुषों में स्तनों का बढ़ना, गंजापन तथा प्रोस्टेट में वृद्धि।

(10) नशीले पदार्थों की अत्यधिक मात्रा से श्वसन घात, हृदयाघात होते हैं।  

(11) प्रमस्तिष्क रुधिर स्राव के कारण कोमा और मृत्यु होना।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14908145#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

प्रसामान्य कोशिका से कैंसर कोशिका किस प्रकार भिन्न है?  

https://brainly.in/question/14923829#

मैटास्टेसिस का क्या मतलब है व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/14927574#

Answered by Anonymous
2

Explanation:

ऐल्कोहल/ड्रग के द्वारा होने वाले कुप्रयोग के हानिकारक प्रभावों की सूची निम्न प्रकार से है -  

तत्कालिक प्रभाव :

(1) नशे के लिए चोरी करना, घर का सामान बेचना।

(2) बिना किसी कारण के स्कूल ,कॉलेज, ऑफिस से अनुपस्थित रहना।

(3) घरों को आर्थिक रूप से हानि पहुंचाना।

(4) हिंसा ,बर्बरता ,अनियमित तथा अनपेक्षित  व्यवहार करना।

(5) शैक्षिक क्षेत्रों के परिणामों  में कमी होना।

Similar questions