ऐन की डायरी अगर एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज़ है, तो साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथल-पुथल का भी। इन पृष्ठों में दोनों का फ़र्क मिट गया है।” इस कथन पर विचार करते हुए अपनी सहमति या असहमति तर्कपूर्वक व्यक्त करें
Answers
hey!
_______
.उत्तर:
______
ऐन ने जब डायरी लिखी वह बहुत ही कठिन दौर था। उस कठिन दौर में यहूदियों का जीवन बहुत कष्टकारी था। उस भयानक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज इस डायरी के द्वारा प्रस्तुत किया है। इसी डायरी में अपने अकेलेपन का चित्रण भी ऐन ने किया है। ऐन ने लिखा कि मुझे कभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो मेरी भावनाओं को समझ सके। यह बात सिद्ध करती है कि ऐन की डायरी अगर एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज है तो साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथल-पुथल का प्रामाणिक अंकन भी है।
hope.help u
Heya _____
ऐन की डायरी अगर एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज़ है, तो साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथल-पुथल का भी। इन पृष्ठों में दोनों का फ़र्क मिट गया है।” इस कथन पर विचार करते हुए अपनी सहमति या असहमति तर्कपूर्वक व्यक्त करें
Answer _______
⚪ Anne ke agyantvas ke samay koi bhi dost nhi thi aur use apne vichar aur bhav batane ke lia koi sathi chaiyea tha to usne diary ko chuna jo ki uski dost ki tarah thi " kitty " vah usse bhut sari bat likhkar karti thi....
_________ Aur ______
⚪ Iss diary ke dwara vo apne man ke vichar aur bhav batana chahti hai joki thi...
√ Yahodio par nazio ke atyachar ke varnan karti hai...
√ Vah apni aur petter ki kahani likhte hai ..
√ Strio ki dasha ko batati hai...
⚪ Iss tarah use diary me uske nizi sukh dukh uske bhavna ka sangrah hai Jo ki use ek jeevant dastavej banata hai..
Thank you