History, asked by 1Gaurav11, 1 year ago

ऐसे 3 देशो के नाम बताओ जहां बिना VISA के घूमने जा सकते हैं भारतीय ??

Answers

Answered by Aaravtiwari
2
hey dear friend ,

Here is your favorite answer,,, -______________________----


=> [1] -कंबोडिया

कंबोडिया में एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर अंकोरवाट मंदिर है जिसे देखने हजारों लाखों पर्यटक आते हैं । अगर आप भी ये मंदिर देखने जाना चाहते हैं तो बिना वीजा के यहाँ 30 दिनों तक रह सकते हैं ।

【2】 जमैका

जमैका घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है यहाँ आप बिना वीजा के बिना रोक टोक घूम सकते हैं ।

【3】हैती

हैती में घूमने के लिए आपको वीजा नहीं सिर्फ पासपोर्ट की आवश्यकता है जिसके जरिये आप यहाँ 3 महीने तक रह सकते हैं ।

【4】जॉर्डन

खूबसूरत देश जॉर्डन में आपको पासपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट पर ही वीजा दे दिया जाता है जिसके जरिये आप वहां बेफिक्र होकर घूम सकते हैं ।

【5】 माइक्रोनेशिया

माइक्रोनेशिया प्राकृतिक खूबसूरती से भरा है जहाँ आप बिना वीजा के 30 दिनों तक रह सकते हैं ।

【6】वानुअतु

वानुअतु में 80 से भी ज्यादा आइसलैंड हैं जिनकी खूबसूरती बेहद लाजवाब है । यहाँ आप बिना वीजा के 30 दिनों तक रह सकते हैं ।

【6】इक्वाडोर

इक्वाडोर की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए भी आपको वीजा की जरुरत नहीं है । यहाँ भी एयरपोर्ट पर उतारते ही ऑन अराइवल वीजा की सुविधा मिलती है ।

【7】लाओस

प्राकृतिक हरियाली से भरे इस देश में घूमने के लिए भी भारतीयों को वीजा की जरुरत नहीं है । यहाँ भी ऑन अराइवल वीजा की सुविधा उपलब्ध है ।


Thanks By__@@#Aarav@@#

AnkitaLenka: Itne Aache tariko se explanation
AnkitaLenka: Wow
AnkitaLenka: nice answer
Answered by sunita57
0
हांगकांग, जमैका, डॉमिनिका
Similar questions