Social Sciences, asked by marta2267, 1 year ago

ऐसे चार मूल अधिकारों की सूची बनाएं जो मानव अधिकार भी हैं।

Answers

Answered by deepsen640
2

भारतीय नागरिकों को निम्नलिखित मूल अधिकार प्राप्त हैं:

  • समता या समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18)
  • स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19 से 22)
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23 से 24)
  • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25 से 28)
  • संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29 से 30)
Answered by Anonymous
1

Answer:

मानवाधिकार में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, दासता और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, काम और शिक्षा का अधिकार, और कई शामिल हैं। बिना भेदभाव के हर कोई इन अधिकारों का हकदार है।

____________________

Similar questions