Hindi, asked by zealgandhi16803, 2 months ago

ऐसी किसी महिला के बारे लिखिए, जिसने आपको प्रभावित किया हो

Answers

Answered by riyasisodiya9865
2

ऐसी महिला जिसने मुझे प्रभावित किया है मेरे पूरे जीवन में वह मेरी मां है उन्होंने अपना पूरा जीवन मुझे पाल में पोस्ट ने में व्यतीत कर दिया इसलिए मैं यह कहना चाहूंगी कि मेरे पूरे जीवन में जिस महिला ने मुझे प्रभावित किया है वह मेरी मां है वह निस्वार्थ भाव से पूरे घर को संभालती हैं सुबह से लेकर शाम तक काम करती है बिना किसी को बोले अपना काम सुबह से लेकर शाम तक करती रहती है और अपने मन को भी मारती है अगर उनका मन करता है कहीं बाहर जाने का तो वह पहले अपने बच्चों और पति और सास ससुर के बारे में सोचती है यही सोच कर फिर वह कहीं जा भी नहीं पाती और हम बच्चे खूब इंजॉय करते हैं बाहर पर कभी मां के बारे में नहीं सोचते इसलिए बस मां के बारे में जितना भी कहूं वह कम ही होगा लेकिन यह सब बातें मुझे मेरी मां में बहुत प्रभावित करती है धन्यवाद

Similar questions